
विशाल रावण दहन एवं मुंबई के प्रसिद्ध कलाकर जू. शाहरुख खान की प्रस्तुति
इंदौर। विशाल रावण दहन एवं मुंबई के प्रसिद्ध कलाकर जू. शाहरुख खान की प्रस्तुति जो कि विशेष आकर्षण है। एवं विशाल भजन संध्या के साथ राधाकृष्ण जी एवं काली माता की विशेष प्रस्तुति इसका का आयोजन शांति निवास युवा संगठन द्वारा किया जा रहा है। समय रात्रि 8 बजे एवं स्थान शुभसिटी न्यू आरटीओ रोड, पालदा, इंदौर में किया जा रहा है।
आयोजक- भावेश अग्रवाल, ईशु गोयल, अभिशेक देसाई, दीपक तिवारी, अर्पित बंसल, सुनील सिंह, शानू राठौर, आशीष, किरीट , अमित, रूपेंद्र।



