धर्म-ज्योतिषबड़वानीमुख्य खबरे

बडवानी; शक्ति की आराधना का पर्व है नवरात्रि – कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह

कलेक्टर जयति सिंह ने स्वर संगम में बांटे पुरस्कार

बडवानी; रमन बोरखड़े। मंगलवार रात्रि में रणजीत चौक बडवानी में आयोजित स्वर संगम गरबा महोत्सव की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने माताजी की महाआरती बच्चो के साथ की। आरती पश्चात कलेक्टर का स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीना जैन, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष सचिन शर्मा, संरक्षक गुरमीत सिंह गांधी ने किया।

कलेक्टर जयति सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व शक्ति की आराधना का पर्व है। जब हमारे घर की नारी और बेटियां सशक्त होगी तो समाज सशक्त होगा तथा समाज के साथ-साथ देश भी सशक्त होगा। आपने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और संतुलित आहार पर चर्चा करते हुवे युक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता तथा आदिवासी क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। अभी दो दिन पहले ही आपने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पाटी के रोसर सेक्टर में एक दिन में ग्रीन कमांडो के माध्यम से 136 टीम गठित कर हजारों की संख्या में घर-घर जाकर टीकाकरण करवाया। आप स्वयं पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर आदिवासी घरों तक गई हैं। उद्बोधन पश्चात स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत उपस्थित नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

02

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से प्रारंभ होकर, आदिवासी नृत्य, राधा कृष्ण का रास, कालिका माता का रौद्र रूप, भगवान शिव का तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनजीएम म्यूजिक की यू ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा, तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार, श्री अमित सिंह गांधी, श्री सौरभ गंगराड़े, श्री राम साखी, श्री जितेंद्र जैन, श्री सचिन शर्मा, श्री गुरमीत सिंह गांधी, श्री मनजीत सिंह गांधी, श्री संजय मोरे, पंकज गोले, श्री रितेश जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वर संगम के कार्यक्रम निर्देशक श्री अनिल जोशी ने किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन बड़वानी श्रीमती सुनीता मोरे ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!