धर्म-ज्योतिष

आज से शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन

डेढ़ लाख लोग एक साथ बैठकर करेंगे कथा का श्रवण

इंदौर । शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित दलालबाग के विशाल मैदान पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कल गुरुवार से किया गया है । इस आयोजन में डेढ़ लाख लोग एक साथ बैठकर कथा का श्रवण करेंगे ।

विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि
भगवान शिव की उपासना को हर घर तक पहुंचाने का माध्यम बने सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से इंदौर में कल 24 से 30 नवंबर तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है । इस कथा को व्यवस्थित पांडाल में बैठकर एक साथ डेढ़ लाख लोग सुन सकेंगे । इस कथा के लिए दलालबाग में 4 लाख वर्ग फीट का विशाल शामियाना बनाया गया है । इस शामियाने में एक साथ डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है । शामियाने में बिजली , पंखे आदि भी व्यवस्थित तरीके से लगाए गए हैं । इस कथा के लिए 100 बाय 400 फीट का मेन डोम बनाया गया है । इस दलाल बाग में लोगों के बैठने की क्षमता कम थी । यहां पर स्थान कम था । हमारे द्वारा इस कथा के आयोजन के लिए पिछले 15 दिन से इस जगह को विस्तारित करने का काम किया जा रहा है । इस मैदान के एक क्षेत्र में उबड़ खाबड़ जमीन पड़ी हुई थी जिसका उपयोग किसी भी आयोजन में नहीं हो पाता था । हमने उस जमीन की भराई करवा कर उसे समतल जमीन के रूप में तैयार करवा लिया है । उस जमीन का उपयोग इस कथा में नागरिकों के बैठने में होगा । कथा स्थल के पूरे क्षेत्र को कवर किया गया है । आयोजन स्थल पर नागरिकों की सुविधा के लिए 125 सुविधाघर का भी निर्माण कराया गया है । इस आयोजन स्थल पर नागरिकों के प्रवेश के लिए 6 द्वार बनाए गए हैं ।

शुक्ला ने बताया कि आयोजन स्थल पर अलग-अलग स्थानों पर 50 एलइडी स्क्रीन लगाए जाएंगे । यह स्क्रीन 8 बाय 10 की होंगी । यह स्क्रीन इसलिए लगाई जा रही है ताकि मैदान में किसी भी स्थान पर बैठने वाले नागरिक को न केवल कथा का श्रवण बराबर हो सके बल्कि सबको बेहतर तरीके से नजर भी आ सके । आयोजन स्थल पर 50 स्टाल भी लगाए जाएंगे । इन स्टॉल पर लोगों को पूजा-पाठ की सामग्री वह अन्य वस्तुएं मिल सकेगी ।

*रथ से ले जाएंगे आचार्य श्री को* शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन के दौरान कथा को हम तक पहुंचाने के लिए आ रहे सीहोर के पंडित आचार्य प्रदीप मिश्रा जी को आयोजन स्थल के मुख्य द्वार से मंच की व्यासपीठ तक रथ के माध्यम से ले जाया जाएगा । इस दौरान भक्तगण करीब से पंडित मिश्रा जी के दर्शन का लाभ भी ले सकेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button