बड़वाह। जयंती माता मंदिर में भक्तों ने किए मां दुर्गा के सातवें मां कालरात्रि स्वरूप के दर्शन…

कपिल वर्मा बड़वाह। वन क्षेत्र में स्थित पांडव कालीन माता जयंती के मंदिर नवरात्रि महापर्व के दौरान सोमवार को भक्तों ने देवी दुर्गा के सातवें मां कालरात्रि स्वरूप के दर्शन किए।
माता के अभिषेक पूजन व विशेष शृंगार के बाद सुबह प्रातः छह बजे सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति मे मंदिर के पुजारी पंडित रामस्वरूप शर्मा ने माता दुर्गा के सातवें मां कालरात्रि स्वरूप की आरती की। जिसमें भक्तों ने मां कालरात्रि के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
पंडित रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि इस बार एक तिथि के डबल सहयोग के कारण मां की उपासना दस दिनों की है। आज मां का सातवा स्वरूप कालरात्रि का है। इस अवसर पर सुंदर धाम आश्रम के परमपूज्य संत नारायण दास जी महाराज ने भी पहुंचकर देवी भगवती के दर्शन किए।
साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता व भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, अनिल राय ने भी माता जयंती के दर्शन कर नगर क्षेत्र व देश में सुख शांति समृद्धि बनी रहने की कामना की। मंदिर के पुजारी पंडित महेंद्र शर्मा ने बताया कि आज मां दुर्गा का सातवा सबसे विकराल स्वरूप मां कालरात्रि का होता है।
इनका ये स्वरूप दुष्टों के लिए महाभयंकर है। शरीर का रंग घने अंधकार के जैसा हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में बेहद भयानक है, लेकिन ये हमेशा ही शुभ फल ही देने वाली हैं।



