बड़वाह। ग्राम काटकुट से श्रद्धालुओं का जत्था राजस्थान के रामदेवरा रवाना…1000 किलोमीटर श्रद्धालु पैदल पहुंचते हैं मंदिर…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम काटकूट से राजस्थान के रुणीचा धाम के लिए पैदल यात्रा बुधवार को धूमधाम से रवाना हुई। यह यात्रा ग्राम के स्थानीय रामदेव मंदिर पर सुबह 8 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ हाथो में बाबा के ध्वज लिए पैदल जत्था राजस्थान के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं बच्चों व पुरुषों ने यात्री दल को सफल यात्रा की कामना के साथ विदा किया। पूरे ग्राम से डीजे ढोल के साथ निकली इस यात्रा में इस बार महिलाओं सहित युवा पैदल यात्री शामिल रहे हैं।
सुबह बारिश की हल्की फुहार के साथ पैदल यात्री दल ने जोश और उत्साह से जय बाबा री के उदघोष के साथ प्रस्थान किया। रामदेव भक्त मंडल बाबूलाल सारण, कमल बांभू ने बताया कि क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ यात्रा कर रहे हैं।
भादवा सुदी बीज को रामदेवरा में दर्शन हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।