बड़वाह। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से उज्जैन ज्योतिर्लिंग के कावड़िए श्रद्धालुओं की करते हैं सेवा…

कपिल वर्मा बड़वाह। श्रावण मास के समापन के एक दिवस पूर्व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से उज्जैन महाकाल बाबा ज्योतिर्लिंग तक 120 किमी तक हजारों कावड़ियों का सुबह से देर रात्रि तक कांवड़ों में मा नर्मदा जल कांवड़ों में भर कर अपने कंधों के ऊपर उठकर बोल बम हर हर महादेव के जयघोष के साथ पैदल यात्रा करने वाले कावड़ियों का सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह स्वागत अल्प सुबह से ही प्रारंभ हो जाता था।
इसी कड़ी में नर्मदा रोड स्थित जन धन क्रेडिट को आप सोसायटी अध्यक्ष प्रसन्ना चाड़क राजीव लवकर ने एक माह तक संस्था के प्रत्येक सदस्यों के द्वारा कावड़ यात्रियों की निस्वार्थ भाव से सेवा की गई। उन सभी के प्रति आभार माना।साथ ही संस्था द्वारा हर वर्ष सेवा करने का संकल्प लिया गया।
एक माह तक प्रतिदिन चाय काफी मिष्ठान साबूदाने की खिचड़ी खीर प्रसादी वितरित की गई। आगामी रक्षा बंधन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की शुभ कामनाएं प्रेषित कि।