बड़वाह। नींव द फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने बांधा सफाई मित्रों को सम्मान का रक्षा-सूत्र…

कपिल वर्मा बड़वाह। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बड़वाह नगर पालिका द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुवार को नींव द फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने नगर के सफाई मित्रों एवं नगर पालिका अधिकारियों को रक्षा-सूत्र (राखी) बांधकर उनका सम्मान किया।
यह आयोजन सफाईकर्मियों के प्रति आभार, सुरक्षा और सामाजिक समर्पण की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम में बच्चों ने नगर पालिका के सफाई मित्रों सहित अधिकारियों को राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया।
सफाई कर्मचारियों ने भी बच्चों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हमारे सफाई मित्र शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका मान-सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक ने बच्चों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन जैसे पर्व को इस तरह सामाजिक संदेश से जोड़ना एक प्रेरणादायी कदम है।
यह कार्यक्रम न सिर्फ एक पर्व का उत्सव था। बल्कि समाज के असली नायकों हमारे सफाई मित्रों के प्रति आदर, सहयोग और संवेदना की मिसाल भी बना।