धर्म-ज्योतिषखरगोनमध्यप्रदेश

बड़वाह। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पूजन का हुआ समापन….नर्मदा घाट पर यूपी बिहार के परिवारों की उमड़ी भीड़

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर बिहार एवं यूपी के परिवारों ने सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पुत्र के दीर्घायु सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापूजा का समापन हुआ है।

मंगलवार अल सुबह से बिहार और यूपी के परिवार बड़ी संख्या में मां नर्मदा के तट पर पहुंचे। व अलग अलग गन्ने का मंडप सजाकर टोकरी में फल, मुली और ठेकुआ आटे और शकर से बने व्यंजन रखकर बेदी बना कर व्रतधारी महिलाओं ने छठी माईया का पूजन किया।

व सुबह छह बजे बाद जैसे ही सूर्य उदय का समय नजदीक आया वैसे ही व्रतधारी महिलाओं सहित परिवार नर्मदा जल मे खड़े हो गए व उदित होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन आरती की व भगवान सुर्यनारायण व छठी माईया से अपनी संतान की लंबी उम्र और परिवार मे सुख समृद्धि खुशहाली बनी रहने की कामना की।

इस अवसर पर मीणा पति मार्कण्डेय तिवारी मंजू पति पशुपति नाथ तिवारी ने बताया कि बिहार और यूपी के चार दिवसीय प्रमुख त्यौहार छठ पूजन का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन हुआ है।

इस पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ हुई थी। जिसमें तीसरे दिन सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी माता का पूजन किया गया था।

IMG 20251028 WA0012

इस दौरान नावघाट के उपसरपंच देवेश ठाकुर ने बताया कि छठ पूजन को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा नर्मदा तट की साफ सफाई के साथ विधुत व्यवस्था आदि की गई है। इस अवसर पर मंजू पति पशुपति तिवारी, मीणा पति मार्कण्डेय तिवारी,

दिव्या सिंह पति रणवीर सिंह, बाबली सिंह पति अंकुर सिंह, सुनेना सिंह पति श्याम नारायण सिंह, मिंटू पति अवध बिहारी राय सहित सैकड़ों यूपी बिहार के परिवार छठ महापूजन मे शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!