बड़वाह। मां नर्मदा जयंती महोत्सव के सप्त दिवसीय आयोजन को लेकर बैठक हुई संपन्न….शहनाज अख्तर देगी भजनों की प्रस्तुति…हेलीकॉप्टर से होगी पुषवर्षा…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर आगामी 19 जनवरी से प्रारंभ हो रहे सप्त दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर एवं जनपद सीईओ जैन सहित मां मेकल सेवा संस्था के सदस्यों की बैठक जनपद पंचायत सभागार में मौजूद रहे।
इस दौरान बैठक में आयोजन स्थल की सफाई व्यवस्था के साथ लेवलिंग करना, आयोजन स्थल पर मंच के साथ बेरिकेटिंग, लाइटिंग व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाना व स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल व्यवस्था के साथ ही पार्किंग व्यवस्था व इंदौर इच्छापुर हाइवे की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
इन व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
व्यवस्था को लेकर एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि घाट पर होमगार्ड के जवान के साथ स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया जाएगा, साथ ही घाट पर अस्थाई पुलिस चौकी रहेगी।
मुख्य दिवस वाहनों का ट्रैफिक नहर वाले रास्ते से परिवर्तित किया जाएगा। इस दौरान बैठक मे विधुत विभाग, नगर पालिका, स्वस्थ विभाग, पीएचई, पीडब्लूडी, एमपीआरडीसी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
संस्था के सदस्य रवि जैन ने बताया कि 19 से 25 जनवरी तक प्रारंभ हो रही सप्त दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक शहनाज अख्तर, मनीष तिवारी, शर्मा बहनों व दिव्यांश पंड्या सहित कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।
25 जनवरी रविवार को सुबह 301 लीटर दूध से माई का अभिषेक पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा व दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।



