बड़वाह। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय हो रहे आयोजन…3 तारीख को निकलेगी नगर कीर्तन शोभा यात्रा…

कपिल वर्मा बड़वाह। सिक्ख समाज के अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह ने बताया ,इसमें आरंभ के नौ दिनों तक प्रभात फेरिया निकाली जाएगी। मंगलवार को प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहेब से निकल के कंवर कॉलोनी पहुंची।
जहां सिक्ख एवं गैर सिक्ख परिवारों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया,पश्चात बस स्टेंड से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची। सचिव मनप्रीत सिंह ने बताया इस दौरान सिख एवं गैर सिक्ख संगत द्वारा प्रभात फेरी का उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया प्रभात फेरी में अल सुबह बच्चे, युवा, बुजुर्ग श्री गुरु नानक देव जी की महानता का बखान बाणी, एवं शबदों के माध्यम से कर रहे हैं।

मीडिया प्रभारी सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि 3 तारीख को नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 4 नवंबर को गुरुद्वारा साहेब में बाल कवि दरबार होगा। 5 नवंबर को गुरु द्वारा साहेब में सुबह एवं शाम को मुख्य आयोजन होंगे।
सचिव द्वय सरदार मनप्रीत सिंह एवं सरदार सतविंदर सिंह बड़वाह की सिक्ख संगत से हर कार्यक्रम में तन मन धन से हिस्सा लेने की अपील की है।



