धर्म-ज्योतिषमुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में अग्रवाल समाज महिला मंडल ने मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने की कार्यशाला आयोजित की

सेंधवा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज महिला मंडल और बहू-बेटी मंडल ने रविवार को मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल, सचिव रानी मंगल और उषा तायल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यह कार्यशाला निरंतर आयोजित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक परिवारों में हाथ से निर्मित मिट्टी के गणेशजी की स्थापना को प्रोत्साहन मिल सके।
कार्यशाला का संचालन पूनम अग्रवाल और मीनाक्षी खंडेलवाल ने किया। इस दौरान मिट्टी की प्रतिमाएं बनाते समय पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उनमें बिलपत्र और सीताफल के बीज सम्मिलित किए गए। विसर्जन के बाद इन्हीं बीजों से पौधे तैयार होंगे। प्रतिमा निर्माण हेतु मिट्टी गुजरात से मंगाकर निःशुल्क वितरित की गई।
इस कार्यशाला में समाज की 30 से अधिक बहू-बेटियों ने भाग लिया। अवसर पर मंडल सदस्य मीना गर्ग, मीना अनूप गर्ग, कविता अग्रवाल, सपना गोयल, संतोष चौमूवाला, रजनी तायल, सारिका अग्रवाल, बहु प्रभारी तृप्ति मित्तल, वर्षा मंगल और सरोज मंगल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।




