बड़वाह। एमपीआरडीसी की लापरवाही से महेश्वर रोड़ के गड्ढों से परेशान आम नागरिक…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड एक बार फिर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया हैं। नगर के जय स्तंभ से लेकर महेश्वर रोड पर करीब दो किमी से ज्यादा दूर स्थित टोल टैक्स तक मार्ग पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढों में बाईक सवार इसमें पानी जमा होने से गिर रहे है।
विदित रहे कि महेश्वर रोड़ के टोल टैक्स का संचालन अभी एमपीआरडीसी के द्वारा किया जा रहा है। टोल टैक्स पर रोजाना मोटी वसूली तो की जा रही है लेकिन मेंटिनेंस के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही की जा रही हैं। जिसके कारण रहवासियों में भारी आक्रोश हैं।
पिछले वर्ष भी रोड़ की मरम्मत नहीं होने पर रहवासियों के द्वारा चक्का जाम किया था। जिसके बाद विभाग द्वारा रोड़ का कुछ जगह पर डामरीकरण किया गया। लेकिन बारिश के चलते एक बार फिर रोड़ की स्थिति वापस पहले जैसी नजर आ रही हैं।
वार्ड नंबर 10 के पार्षद विष्णु वर्मा ने बताया कि टोल टैक्स के कर्मचारियों के द्वारा टोल वसूली की जा रही है। लेकिन आए दिन वाहन चालक यहां गिरते रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। महेश्वर रोड के रहवासी रोहित बंसल एवं अजहर तंवर ने बताया कि रोड की हालत बड़ी ही खराब हैं।
गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महेश्वर रोड के रहवासी रोहित बंसल ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करते हुए आग्रह किया है कि इन गड्ढों को जल्दी से जल्दी भरा जाए।



