बड़वानी जनपद की साधारण सभा बैठक सम्पन्न, वित्त आयोग की राशि से निर्माण कार्यों की योजना बनी
जनपद पंचायत बड़वानी की साधारण सभा में वित्त आयोग की राशि, निर्माण योजनाओं और वृक्षारोपण अभियान 'एक बगिया मां के नाम' पर विशेष चर्चा।

बड़वानी; जनपद पंचायत बड़वानी के सभागृह में साधारण सभा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में पांचवें वित्त आयोग की विगत वर्ष एवं इस वर्ष की प्राप्त राशि से किए जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्य योजना के संबंध में चर्चा की गई । जनपद पंचायत के विभिन्न विभागीय अधिकारियों से उनके विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। शासन स्तर से वृक्षारोपण कार्य के लिए जारी नवीन योजना एक बगिया मां के नाम की जानकारी सभी उपस्थित सदस्यों को विस्तार से दी गई।
बैठक में जनपद पंचायत के विगत वर्ष की कार्य योजना के कार्य में संशोधन संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उपस्थित विभागीय अधिकारीयों जैसे कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग,जनजातीय कार्य विभाग आदि के द्वारा वर्तमान में किए जा रहे विभागीय कार्यों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत भूनटीबाई पप्पू पटेल, जनपद पंचायत सदस्य एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।