खरगोनधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

बड़वाह। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद…चोरल नदी कर्बला पर ताजियों का हुआ विसर्जन…

कपिल वर्मा बड़वाह। हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर ग्यारह दिवसीय चल रहे मोहर्रम का सोमवार शाम को कर्बला पर ताजियों के विसर्जन के साथ समापन हुआ हैं।

मुस्लिम समुदाय की महिलाओं पुरुषों के हजारों की भीड़ के हुजूम के साथ नगर के इकबाल चौक व मौलाना आजाद मार्ग से समाजजनों के या हुसैन या हुसैन के नारो के साथ दोपहर 12 बजे ढोल ताशों व डीजे पर इमाम हुसैन की शहादत में बज रहे गीतों के साथ निकले छोटे बड़े 35 से 40 ताजियों का चल समारोह गणेश मार्ग, गोल बिल्डिंग, झंडा चौक, कालका माता मंदिर से होता हुआ जयंती माता रोड़ से होता हुआ शाम 6 बजे तक चोरल नदी कर्बला पर पहुंचकर विसर्जन किया गया।

IMG 20250707 WA0027

इस दौरान रास्ते में अलग अलग जगहों पर शर्बत पिलाया गया व सबील एहले इस्लाम कमेटी द्वारा करीब दस हजार लोगों के लिए कर्बला पर लंगर का आयोजन किया गया। ताजियों के विसर्जन के दौरान चोरल नदी में बड़े जलस्तर को देखते हुए थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने मुस्तैदी से व्यवस्था संभालते हुए सभी को नदी के पास जाने से रोका तथा किनारे पर एसडीआरएफ की टीम व कुशल गोताखोरों की टीम तैनात की गई हैं।

इस दौरान एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल, एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, एसआई बघेल सहित पुलिस अमला व गोताखोर बाबूलाल मंगले, प्रदीप केवट का मुस्लिम अंजुमन कमेटी के प्रमुखों द्वारा पुष्प माला शाल श्रीफल व शिल्ड देकर स्वागत सम्मान किया गया।

ताजियों के विसर्जन के बाद मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज ने शासन प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!