बड़वाह। प्राचीन मंदिरों में शनिवार को धूमधाम से मानेगा हनुमान जन्मोत्सव…होंगे विशाल भंडारे…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के साथ साथ आस पास के क्षेत्र सहित नर्मदा तट स्थित आश्रमों में स्थित हनुमान मंदिरों में शनिवार को अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव धार्मिक आयोजन के साथ चोला श्रृंगार महाआरती कर धूमधाम से मनाया जाएगा।
नगर के गोंदी पट्टी स्थित हनुमान मंदिर, आनंदेश्वर महादेव मंदिर,भीमेश्वर महादेव मंदिर, तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर, फारेस्ट कालोनी हनुमान मंदिर, गणगौर घाट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर, इंदौर रोड नाका स्थित लड्डू हनुमान मंदिर, अंबिकेश्वर महादेव मंदिर, महेश्वर रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर, गोपाल मंदिर, नागेश्वर मंदिर, पीली मिट्टी हनुमान मंदिर, सुराना नगर स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, नर्मदा रोड स्थित आम वाले हनुमान मंदिर, अन्नपुर्णा कालोनी स्थित वीर हनुमान मंदिर, पांच इमली हनुमान मंदिर, सुंदरधाम स्थित हनुमान मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर राजगीरी बापू आश्रम हनुमान मंदिर, मोहनगिरि बाबा बाल हनुमान मंदिर, टाटम्बरी सरकार स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर, जैतगढ़ पहाड़ पर स्थित हनुमान जी, हनुमान की माल वाले हनुमान जी, महोदरी आश्रम स्थित हनुमान मंदिर सहित कई हनुमान मंदिरों में ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य की लालिमा के साथ जन्म समय पर ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का अभिषेक पूजन कर चोला श्रृंगार किया जाएगा।
पश्चात महाआरती के बाद प्रसादी वितरण के पश्चात कई जगहों पर भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। वही हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक दिन पूर्व यानी आज शुक्रवार से ही कई मंदिरों में अखंड रामायण पाठ सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि के धार्मिक आयोजन होगे।
हनुमान भक्त मंडल के नवीन और दुबे बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरो में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे से ब्रह्ममुहूर्त में जैतगढ़ पहाड़ पर स्थित जैतगढ़ सरकार हनुमान जी का पूजन अभिषेक के साथ चोला श्रृंगार किया जाएगा।
हनुमान भक्त मंडल की टीम ने अधिक से अधिक आयोजन में पधार कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।