बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ विद्यालय ने 13 वां स्थापना दिवस मनाया…विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय का 13 वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान गुरुपूर्णिमा के मौके पर विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया।
विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने कहा कि प्रथम गुरु माता पिता हे और जो विद्यार्थी इनका सम्मान करते हैं वह सदैव प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हैं। इस दौरान झा ने विद्यालय के 13 वे स्थापना दिवस की सभी विद्यार्थियों और स्टॉफ को बधाई दी।
इस यादगार दिवस पर मुख्य अतिथि जगदीश जोशीला, निमाड़ जगत में पद्म श्री से सम्मानित विद्यालय में पधारे। अपने विचार साझा करते हो उन्होंने बताया है कि 600 वर्षों से लगातार निमाड़ी हमारी शान बनी हुई है और इस सांस्कृतिक विरासत को हमें बनाए रखने की आवश्यकता है। विद्यालय के 12 वे स्थापना दिवस के पूर्ण होने के उपलक्ष में विद्यालय में लगातार सहज योग और मेडिटेशन की कक्षाएं लगाई जाएगी।
विद्यालय के डायरेक्टर की प्रतीक जैन ने विद्यालय के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे 12 साल पहले विद्यालय एक पौधे के रूप में स्थापित हुआ था और आज वही पौधा एक वट वृक्ष बन चुका है।
इस विशेष कार्यक्रम में पधारे जोशीला का विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक जैन और प्राचार्य आशीष झा ने शाल और श्रीफल देकर उनका स्वागत और सम्मान किया विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक शिवम वर्मा, हर्षिता वर्मा, और परमेंद्र सागर, प्रकाश वर्मा विद्यालय के उपप्राचार्य सिम्मी मैडम, विद्यालय के एचएम वैशाली माले का विशेष योगदान रहा।