खरगोनधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। खरगोन में दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव…समिति के सदस्यों ने बड़वाह पहुंच कर समाज के सदस्यों से रूपरेखा पर की चर्चा…

कपिल वर्मा बड़वाह। ब्राह्मण समाज खरगोन के तत्वाधान में 17 एवं 18 मई को ब्रह्मप्रयाग परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।

इस संबंध में निमाड़ एवं मालवा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के संगठनों और परिवारों को आयोजन में निमंत्रित करने के लिए भ्रमण कर रहे हैं।

मंगलवार को बड़वाह में उक्त कार्यक्रम की आयोजन समिति के देवकृष्ण परसाई, जितेंद्र जोशी एवं ललित शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई हैं, इनकी समस्त जानकारियों को संकलित कर श्रीमंगल पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, प्रवीण शर्मा, नवीन दुबे, अनिल कानूनगो, विवेक भालके दुर्गाशंकर शर्मा, राजेंद्र पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया। समाज से संवाद के निमित्त ब्राह्मण समाज खरगोन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यकम में प्रथम दिवस शुभारंभ महोत्सव के बाद कर्मयोगिनी महिला उद्यमी मेला, रोजगार के अटल प्रश्न विषय पर परिचर्चा, एवं महिला मंडल द्वारा भजन संध्या होगी। अतिथि विद्वानों के वक्तव्य भी होंगे।

द्वितीय दिवस सामूहिक उपनयन संस्कार, चाहतुर्वेद पूजन, विवाह योग्य युवक युवतियों के संबंध में जानकारियों का संकलन श्रीमंगल पुस्तक का विमोचन होगा।

आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व विधायक रवि जोशी, अध्यक्ष अधिवक्ता सीके पाठक, महिला अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी, युवा अध्यक्ष महेंद्र भटोरे, संयोजक अनिल उपाध्याय, एवं कार्यक्रम प्रभारी राकेश राणा ने आयोजन समिति के सभी सहयोगियों और सदस्यों की ओर से ब्रह्मोत्सव के इस भव्य आयोजन में परिवार सहित सम्मिलित होने के लिए सकल ब्राह्मण बंधुओं से अपील की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button