खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। ईद-उल-अजहा पर निकला जुलूस… मुस्लिम समाजजनों ने ईदगाह पर नमाज की अदा…

कपिल वर्मा बड़वाह। सोमवार को मुस्लिम समाजजनों ने ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सुबह जामा मस्जिद से ईद का जुलुस निकाला। जो एमजी रोड, मुख्य चौराहा, इंदौर रोड़ होते हुए आदर्श नगर स्थित ईदगाह पर पहुंचा। ईदगाह पर सुबह 8 बजे शहर काजी मौलाना रेहान रजा साहब ने ईद कि नमाज अदा कराई। मुस्लिम अंजुमन के सदर शेख अयाज ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही बताया कि आज शहर और वतन के अमनों और अमान के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर बच्चे भी रंग बिरंगे कपड़े पहनकर खुशी का इजहार करते हुए दिखाई दिए।

IMG 20240617 WA0011

इस दौरान एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास, नायब तहसीलदार राजेश कुमार मुजमेर, विजय पाल सिंह चौहान सहित पुलिस व राजस्व अमला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहा। ईद कि नमाज के बाद समाजजनों द्वारा क़ुरबानी पेश कि गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button