
गीता भवन में जगदगुरू स्वामी रामनरेशाचार्य
के सानिध्य में आज हनुमान प्राकट्य उत्सव
इंदौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन में हनुमान प्राकट्य महोत्सव पर शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 4 से 6 बजे तक सुंदरकांड का पाठ होगा। हनुमान जन्मोत्सव की मुख्य आरती सुबह 6 बजे जगदगुरू रामानंदाचार्य काशी पीठाधीश्वर स्वामी रामनरेशाचार्यजी महाराज के सानिध्य में होगी। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि स्वामी रामनरेशाचार्य इस महोत्सव में शामिल होने के लिए इंदौर आएंगे। संध्या को सात बजे से हनुमान मंदिर पर भक्त मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी होगा।