
बड़वाह
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं। विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने दिखाया मतगणना का प्रारुप- बोले हारे हुए प्रत्याशी फैला रहे भ्रामक जानकारी शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद बड़वाह कस्बा पंचायत के कारियामाल में तनाव की स्थिति बन गई थी।हालात बढ़ते देख निर्वाचन में लगे अधिकारियों को भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। जिसके बाद मामला शांत हो सका। शनिवार को प्रत्याशी नीतू श्याम रावत अपने समर्थकों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गई थी। इतना ही नहीं शाम होते-होते समर्थकों ने नीतू रावत के विजयी होने के संदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
इसे लेकर रविवार को विजयी होने का दावा कर रहे प्रत्याशी चेतना राजेश पाटीदार के समर्थकों ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मामले को स्पष्ट करने का प्रयास किया। सन्नी भाटिया, राजेश पाटीदार, अरविंद ठाकुर ने बताया चुनाव में हार चुके प्रत्याशी भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं। इस दौरान गणना परिणाम का प्रारुप 17 भी समर्थकों ने दिखाया। मतदान केंद्रों से मतगणना के बाद मिले 18 पेजों का प्रारुप बताते हुए कहा इसमें स्पष्ट रुप से जीत हमें मिली है। इसके बाद भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही हैं।