बड़वाह। बड़वाह में स्वच्छ वार्ड रैंक प्रतियोगिता…चार वार्डों की सफाई व्यवस्था का किया गया मूल्यांकन…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्वच्छ वार्ड रैंक प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक 15,16,17 और 18 का विस्तृत निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के मार्गदर्शन में निर्णायक समिति एवं वार्ड जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

निरीक्षण टीम ने प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, कचरा पृथक्करण, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और नागरिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया।
इस दौरान वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी,16 के पार्षद प्रतिनिधि साबिर खान, वार्ड 17 के पार्षद मज़हर अली खान और वार्ड 18 के पार्षद विजय महाजन टीम के साथ मौजूद रहे और अपने-अपने क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था की जानकारी प्रदान की।
निरीक्षण में शामिल निर्णायक समिति में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रजनी भंडारी, सतविंदर सिंह भाटिया, विजय सोनी, सभापति ( लोक स्वास्थ समिति) स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चीते एवं इंजीनियर नागेश्वर दत्त पांडे, मोनू वर्मा, निखिल वर्मा, कैलाश जयसवाल, सुजल आदिवाल शामिल रहे।

जिन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करते हुए अंकन किया तथा सुधार योग्य क्षेत्रों की पहचान की। समिति ने स्वच्छता टीमों को बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया और नागरिकों से भी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग की अपील की।



