बड़वानीराजनीति

मैं पद पर रहूं या नहीं रहूं, जनता की सेवा करता रहूंगा-आर्य

सेंधवा।
जनता की सेवा करना भगवान की पूजा करने के समान है और मैंने पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए अर्पित कर दिया है। मैं किसी पद पर रहू या नहीं रहंू, पर जनता की सेवा करता रहूंगा। आज मैं विधायक नहीं हूं, पर क्षेत्र की समस्याओं के लिए बार बार भोपाल जाकर क्षेत्र की मांग रखकर कार्य करवाना मेरी प्राथमिकता रहती है। नर्मदा का पानी सेंधवा लाना मेरी प्राथमिकता है। उक्त बात पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

02 1
अमित मालवीय व मोनू अग्रवाल मित्र मंडल ने दी बधाई।

भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री आर्य ने अपने निवास पर 64वां जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। इस अवसर पर आर्य ने मानव कल्याण सेवार्थ हेतु क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल की माताजी की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान जो मानव कल्याण हेतु टीबी रोगियों के लिये कार्य करने वाली संस्थान की स्थापना की गई है। उसके लिए आगे आकर पोषण आहार देने हेतु सहयोग राशि देकर रोगियों को गोद भी लिया।

01 2
सेंधवा में जन्मदिन पर केक काटते पूर्व मंत्री आर्य।

नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव व एस वीरा स्वामी ने भी मरीजों को गोद लिया। सांसद पटेल ने कहा कि मेरे पिता तुल्य अंतर सिह आर्य एक साफ छवि वाले प्रदेश के आदिवासी नेता है। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रहे है। जो हमारे लिये प्रेरणादायक है। आज प्रदेश के दो जन नायक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व अंतर दादा का जन्मदिन है। आज ही प्रदेश में बहुउद्देश्यीय लाडली बहना योजना का भी शुभारंभ हुआ है। मैं दादा के साथ बहनों को भी बधाई देता हूँ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व सांसद सुभाष पटेल सहित जिले व क्षेत्र के नेताओं ने आर्य को फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।

03
सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने पूर्व मंत्री आर्य को शुभकामनाएं दी।

11 मंजिला केक काटा-
पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी द्वारा 11 किलो का 5 मंजिल का केक काटकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीण कार्यकर्ताओ के साथ मांदल के साथ नाचे भी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष लता पटेल, लक्ष्मी शर्मा, विकास आर्य, राहुल पवार, अमित मालविया, मोनू मित्तल, राजू चौधरी, लता चौधरी, अनिता धामोने, ललित शर्मा, कांता बाई यादव, कृष्णा पालीवाल, मोहन जोशी, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, नीलेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, लला शर्मा, त्रिलोक मालवीय, सचिन शर्मा, संग्रामसिह सिसोदिया, भाईदास आर्य, रमेश जाट व अन्य उपस्थित थे। पूर्व मंत्री आर्य ने पौधारोपण भी किया।

वीडियो देखे, जन्मदिन पर क्या बोले पूर्व मंत्री आर्य

IMG 20230219 WA0027 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button