इंदौरविविध

पोलोग्राउंड में 60 इंजीनियरों को IT की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग

पोलोग्राउंड में 60 इंजीनियरों को IT की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग

इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश और मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं और कार्मिकों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) का अधिकाधिक उपयोग कर कार्य आसान बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार और रविवार के लिए दो दिवसीय उच्च स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण सत्र पोलो ग्राउंड बिजली वितरण कंपनी मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य ने कहा कि आईटी के इस दौर में उपभोक्ताओं और कम्पनी के कामकाज में सुगमता, त्वरितता, स्पष्टता और पारिदर्शिता, एकरूपता लाई जा सकेगी। उपभोक्ता सेवाएं तेजी से संचालित होगी और कंपनी का डाटा, अभिलेख त्रुटि रहित और सुस्पष्ट हो सकेगा। इससे काम कम समय में होंगे और सारी जानकारियां का आटोमैटेड अपडेट होती रहेगी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्रीगण श्री अभिषेक रंजन, श्री आकाश बंसल, श्री जितेन्द्र भारती, श्री राजेश दुबे,श्री रिजवान खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 60 इंजीनियरों के इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के वक्ताओं सर्वश्री विभोर पाटीदार, आशीष कड़पा, कुमार गौरव, संतोष सलाम, आशीष रघुवंशी ने प्रश्नों के माध्यम से भी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। संचालन श्रीमती गरिमा अग्रवाल ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!