खरगोनमध्यप्रदेशराजनीति

बड़वाह। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए BLO का हुआ प्रशिक्षण…क्रमांक 01 से लगाकर 126 तक के BLO रहे शामिल…

कपिल वर्मा बड़वाह। दशहरा मैदान स्थित सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो एवं तहसीलदार शिवराम कनासे के मार्गदर्शन में सुबह ग्यारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान केंद्र क्रमांक 01 से लगाकर 126 तक के BLO का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

जिसमें शेष 126 मतदान केंद्र के BLO का प्रशिक्षण 09 तारीख को होगा। मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार PPT तथा रोल प्ले के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण चार सत्रों में विभाजित था जिसमें प्रथम तथा द्वितीय सत्र में संवैधानिक प्रावधान, BLO के कार्य तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया कि सभी मतदाताओं से गणना फार्म भरवाना आवश्यक हैं, फार्म 06, 06 क, ,07 तथा 08 को भरने तथा उसमें आ सकने वाली समस्याओं के समाधान बताए गए।

भोजनावकाश के पश्चात सत्र तीन तथा चार पर चर्चा कर रोल प्ले करवाकर प्रत्येक प्रकार की आ सकने वाली समस्याओं का समाधान बताया गया। कक्ष में उपस्थित सदस्यों में पांच – पांच के समूह बनाकर केस स्टडी को आधार बनाकर उनको कार्य क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर चर्चा की गई।

इस प्रशिक्षण में E अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति , तथा लिंक के माध्यम से E वैल्यूवेशन भी कराया गया। जिसमें प्रशिक्षण के पश्चात कुल तीस प्रश्नों को ऑन लाइन हल कराया गया।

इस प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनय पाटिल, राजेंद्र पंडित, डॉ.परेश विजयवर्गीय, राजेश अटूदे, सावन बिरला, सतविंदर भाटिया ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान, निशा कनास निर्वाचन सुपरवाइजर कमलेश केशरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा, यतींद्र जोशी, मेवाराम बर्मन, निर्वाचन शाखा से हेमंत हिरवे, चेतन शर्मा, अंकित कानूनगो, गोलू बिर्ला आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button