बड़वाह। अतिरिक्त कक्षों, बाउंड्रीवाल एवं 3 लाख रुपए की लागत से बने ओपन जिम का सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक सचिन बिरला ने किया लोकार्पण…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह ब्लॉक के ग्राम बेड़ियां पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को 19.41 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षों, बाउंड्रीवाल तथा लगभग 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में पुलिस विभाग ने अपनी कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन किया हैं।
पुलिस विभाग अब कानून व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ समाजसेवा की भूमिका का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है।
विधायक सचिन बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि —- विधायक बिरला ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सुविधाजनक आवास और साप्ताहिक अवकाश मिलेगा तो निश्चय ही पुलिसकर्मियों की दक्षता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी। विधायक ने कहा कि पुलिस आवास और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर सांसदजी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात करेंगे।
समारोह में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर विधायक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए एनटीपीसी को मिलने वाली करोड़ों रुपए सीएसआर कोष की राशि के व्यय की जांच की जानी चाहिए।
विधायक ने कहा कि सीएसआर कोष की राशि अन्य जिलों में खर्च की जा रही है। इसकी जांच होना चाहिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस विभाग की सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बहुगुणा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग संकल्पबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने नागरिकों से अपने व्यावसायिक एवं आवासीय परिसरों में सीसीटीवी लगाने का आव्हान किया। सीसीटीवी लगाने से अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस विभाग को बड़ी मदद मिलती है।
अपराधों के नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। मीणा ने बेड़िया पुलिस थाने में सुविधाजनक अतिरिक्त कक्षों और बाउंड्रीवाल के निर्माण तथा ओपन जिम की स्थापना के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार माना।
इस अवसर पर अतिथियों ने निमाड़क्षेत्र के सुविख्यात वृक्ष मित्र ख्यालीराम सेजगाया और उनके साथियों को सम्मानित किया और थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। उल्लेखनीय है कि वृक्ष मित्रों ने निमाड़क्षेत्र में 51 लाख पौधों के रोपण और संरक्षण का संकल्प धारण किया है। अतिथियों ने थाना परिसर में नागरिकों के सहयोग से विकसित उपवन का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शकुंतला रुहल, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव, दिलीप पटेल, जितेंद्र सुराणा, राजेंद्र नामदेव,नरेंद्र गवशिंदे, सरपंच चंद्रपालसिंह सोहनेर, गोविंद बिर्ला, नरेंद्रसिंह पंवार, प्रेमलाल बिर्ला,बृजेश यादव, गोविंद बिर्ला, लंकेश मलगाया, रजनीश कानूनगो, प्रेमलाल सिनगुने, रशीद जोया, संजय पाठक, जितेंद्रसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।