बड़वानीराजनीति

बड़वानी; सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के 426 हितग्राहियों के खाते में जमा हुई 9 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि, केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने देखा लाईव प्रसारण

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 27310 श्रमिक परिवारों को 605 करोड़ रुपये की सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा मऊगंज जिला रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस दौरान जिले के भी 426 हितग्राहियों को 9 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इस राशि में 366 हितग्रहियों को सामान्य मृत्यु पर (2 लाख रुपये की राशि) 7 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि तथा 61 हितग्राहियों को दुर्घटना मृत्यु पर (4 लाख रुपये की राशि) 2 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया।

AmitJi Fianal 1

एनआईसी बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा गोले सहित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। इस दौरान हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया।
जिला श्रम अधिकारी श्री केएस मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार संबल योजना 2.0 के तहत जनपद पंचायत बड़वानी के 95 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत निवाली के 18 हितग्राहियों के खातों में 42 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत पानसेमल के 60 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत पाटी के 46 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ की राशि, जनपद पंचायत राजपुर के 83 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत सेंधवा के 10 हितग्राहियों के खातों में 24 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत ठीकरी के 51 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि,

IMG 20230304 WA0057

नगर पालिका बड़वानी के 18 हितग्राहियों के खातों में 38 लाख रुपये की राशि, नगर पालिका सेध्ंावा के 5 हितग्राहियों के खातों में 10 लाख रुपये की राशि, नगर निकाय अंजड़ के 22 हितग्राहियों के खातों में 48 लाख रुपये की राशि, नगर निकाय खेतिया के 5 हितग्राहियों के खातों में 10 लाख रुपये की राशि, नगर निकाय पलसूद के 3 हितग्राहियों के खातों में 8 लाख रुपये की राशि, नगर निकाय पानसेमल के 4 हितग्राहियों के खातों में 10 लाख रुपये की राशि, नगर निकाय राजपुर के 7 हितग्राहियों के खातों में 16 लाख रुपये की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button