बड़वानी जिले के 1224 बूथों पर भाजपा ने श्रद्धापूर्वक मनाया बलिदान दिवस
बड़वानी में मनाया गया बलिदान दिवस, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बड़वानी। रमन बोरखड़े। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पूरे बड़वानी जिले में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी विचारधारा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को जिलेभर में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने जुलवानिया के बूथ क्रमांक 245 स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपने ऐतिहासिक भाषण में कहा था – “एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे।” उनके इस विचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक संविधान के अधीन लाकर खड़ा किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले के सभी 1224 बूथों पर बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद किया गया।

प्रत्येक मंडल में प्रभारी नियुक्त किए गए थे जिन्होंने अपने-अपने बूथों पर दिनभर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए। जुलवानिया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोलू यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।



