
अग्रसैन सोशल ग्रुप का 39 वा दो दिवसीय अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 21-22 दिसंबर को
अग्रवाल परिचय सम्मेलन में 1680 एंट्रीयो का प्रकाशन
इंदौर।अग्रसैन सोशल ग्रुप का 39 वा दो दिवसीय अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन मीरा गार्डन राजीव गांधी चौराहा पर 21-22 दिसंबर को आयोजित होगा। अंतिम रूप से 1680 प्रविष्ठियों का प्रकाशन परिचय पुस्तिका में किया गया है। इसमे 1200 से अधिक उच्च शिक्षित युवक युवतियां हैं जो डॉक्टर इंजीनियर सी एस सी ए या अन्य प्रोफेशनल एवं उद्योगपति व्यवसायी हैं। परिचय सम्मेलन की व्यस्थाओ को लेकर आयोजित मीटिंग में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने शादी की बढ़ती उम्र पर चिंता व्यक्त की एवं कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चों की शादी 25 वर्ष की उम्र के पहले करे। यह व्यवहारिक रूप से तो जरूरी है ही मेडिकल साइंस भी यही कहता हैं।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग प्रमुख संचालक शिव जिन्दल ने बताया की वास्तव मे शादी की उम्र बढ़ रही हैं। अभी प्राप्त युवकों की 910 प्रविष्ठियों की औसत उम्र 29 साल आ रही हैं जबकी यह गत वर्ष 28 के करीब थी इसी प्रकार युवतियों की 712 प्रविष्ठियों में युवतियों की औसत उम्र 27 वर्ष आ रही है जो गत वर्ष 26 के आसपास थी। कई प्रत्याशी से बात करने पर पता चला की अब युवक युवती पहले जॉब या बिजनेस में सेटल हो जाने के बाद शादी करना पसंद कर रहे हैं जबकि शिक्षा भी पहले से ज्यादा समय ले रही हैं। पहले माता पिता की पसंद महत्वपूर्ण थी अब शिक्षा एवं जॉब प्रोफाईल के आधार पर युवक युवती की पसंद महत्वपूर्ण होती हैं।
ग्रुप अध्यक्ष कमलेश मित्तल महामंत्री राजकुमार बंसल संयोजक राजू बंसल ने बताया की ग्रुप के पास 45 वर्ष से अधिक के अविवाहित युवक की प्रविष्ठि आयी है वही 44 वर्ष की अविवाहित युवती की प्रविष्ठि भी ग्रुप को मिली है। 24 वर्ष की शादी के बाद डिवोर्स वाली युवती की भी प्रविष्ठि मिली हैं। सम्मेलन में 50 से अधिक विधवा विधुर तलाकशुदा की प्रविष्ठि भी ग्रुप को मिली है। जिनका परिचय 22 दिसंबर की शाम 4 बजे अलग से करवाया जाएगा।
सम्मेलन संयोजक विनोद गोयल सतीश गोयल Dr गोविन्द सिंघल ने बताया की ग्रुप का ध्यान इस बात पर है की आने वाले सभी प्रत्याशी अभिभावक को सम्मेलन में घर जैसा माहौल मिले। सम्मेलन में 2 मिलन संपर्क कक्ष भी बनाये जायेगे। जो प्रत्याशी नही आ पाये है पूर्व निवेदन पर उनका परिचय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाया जाएगा।
22 दिसंबर को पूरे सम्मेलन की कमान श्रीमति शशि गर्ग सविता जिन्दल प्राची गर्ग निशा अग्रवाल,किरण सिंघल, डिम्पल अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं के हाथों में रहेगी। उस दिन मंच संचालन प्रत्याशी परिचय सभी कार्य महिलाओं के जिम्मे रहेगा।



