धारराजनीति

जिला कांग्रेस के नेतृत्व में दिया ज्ञापन…. विधायक भी हुए शामिल…..

शाहीद पठान की रिपोर्ट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने व केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही दमनकारी नीतियों के विरोध में जिला काँग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार व धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा के नेत्तत्व में सुधार वह कांग्रेस द्वारा शनिवार दोपहर को महेश्वर चौराहे पर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार केसिया सोलंकी को थाना प्रभारी राजकुमार यादव की मौजूदगी में दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि आनन-फानन में सजा सुनाए जाने के बाद 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई।राहुल गांधी लंबे समय से अडानी घोटाले को उजागर कर रहे थे तथा उनके विरुद्ध खुलकर बोला था और इस घोटाले को आम जनता तक पहुंचाया है। जिसे दबाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर दमनकारी नीति अपनाकर देश की आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया है कि राहुल गांधी की सदस्यता पुनः बहाल करने की कृपा करें।ज्ञापन का वाचन पवन जायसवाल ने किया।वही कहा कि अगर सदस्यता बहाल नहीं की तो कांग्रेसी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। गौरतलब है कि सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता निलंबित कर दी थी जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं उसी परिपेक्ष्य में महेश्वर चौराहे पर आंदोलन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार,रामकृष्ण वर्मा,देवेंद्र पाटीदार,डॉ जीएन मालवीया, दयानंद भूत, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र राठौड़,सुशील गुप्ता, महेश शर्मा,हरिराम बयडीवाला,जनपद सदस्य महेश कुशवाह,अश्विन जायसवाल,अश्विनी दवे मोनू,पप्पू कुरैशी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!