
बड़वानी। शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में 26 जून को प्रातः 11 बजे से शासकीय शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर बड़वानी मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रोजगार मेलें में निजी क्षेत्र की 6 से 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड एवं मशीन आपरेटर पदों हेतु आवेदकों के साक्षात्कार पश्चात चयन की कार्यवाही की जायेगी । इच्छुक आवेदक नियत दिनांक / स्थान पर अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रतियां, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड (अनिवार्य होगा), आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स के साथ उपस्थित होना होगा ।



