विविध

इंदौर में प्रसिद्ध बजरबट्टू सम्मेलन…*_महामंडलेश्वर के रूप में नजर आए मंत्री श्री विजयवर्गीय

फाग यात्रा में अनोखे अंदाज में इंदौरवासियों को दी पर्व की शुभकामनाएं

इंदौर में प्रसिद्ध बजरबट्टू सम्मेलन…_महामंडलेश्वर के रूप में नजर आए मंत्री विजयवर्गीय

– फाग यात्रा में अनोखे अंदाज में इंदौरवासियों को दी पर्व की शुभकामनाएं

इंदौर.।इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बजरबट्‌टू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय  हमेशा की तरह अलग वेशभूषा में शामिल हुए। मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने इस बार हाल ही संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ की संस्कृति एवं एकता को दर्शाते हुए श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का रूप अपनाया। इसके बाद निकाली गई फाग यात्रा में विशेष रथ पर राधा कृष्ण रास नृत्य, रासलीला करते शामिल हुए।

IMG 20250318 WA0064 IMG 20250318 214940 IMG 20250318 215838
बजरबट्‌टू महोत्सव से पूर्व मीडिया से बातचीत में मंत्री  विजयवर्गीय   ने कहा, इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंगपंचमी उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंगपंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!