
इंदौर में 30 दिसंबर को होगा ‘VOG’ हाई फैशन, हेयर और ब्यूटी शो
• द स्टोरी ऑफ़ हाई फैशन हेयर एंड ब्यूटी की थीम पर आयोजित होगा शो
• फैशन, हेयर और ब्यूटी के नए ट्रेंड्स से रूबरू कराएगा ‘VOG’ शो
*इंदौर।* शहर में फैशन, हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स और युवा प्रतिभाओं के लिए एक खास मंच तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को इंदौर के सायाजी होटल में “VOG – विज़न ऑफ़ ग्लैमर नामक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। द स्टोरी ऑफ़ हाई फैशन हेयर एंड ब्यूटी की थीम पर आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें फैशन, हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटी से जुड़े कई विशेष सेगमेंट्स प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि के रूप में देश की जानी-मानी ब्यूटी एजुकेटर और एसवीजे अकादमी की संस्थापक सीमा वी. जेराजानी की विशेष उपस्थिति रहेगी। ब्यूटी एजुकेशन के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव और योगदान से यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
*कार्यक्रम की सूत्रधार द फिनिशिंग स्कूल – ब्यूटी एजुकेशन की संस्थापक उन्नति सिंह ने बताया* – VOG दरअसल 15 दिसंबर से शुरू हुए एक विशेष प्रोफेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम “ZEN – ज़ीरो टू एक्सपर्ट नर्चर” का समापन समारोह है। इस इंटर्नशिप के दौरान प्रतिदिन लगभग 22 से 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें टीम ZEN एजुकेटर्स द्वारा हेयर, मेकअप और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ा प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह गाला शो विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सामने अपनी सीखी हुई स्किल्स को लाइव प्रस्तुत करने का अवसर होगा। साथ ही, इवेंट में मौजूद फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स और इंफ्लुएंसर्स से नेटवर्किंग का भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान हाई टी सेशन भी रखा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि “VOG का उद्देश्य केवल एक फैशन शो तक सीमित नहीं है, बल्कि नए टैलेंट को आत्मविश्वास, प्रोफेशनल सोच और इंडस्ट्री एक्सपोज़र देना है। कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड रेड और व्हाइट रखा गया है, जिससे पूरे आयोजन में एक एलिगेंट और प्रीमियम माहौल देखने को मिलेगा। साथ ही यह कार्यक्रम केवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि फैशन, हेयर और ब्यूटी में रुचि रखने वाले जनसामान्य के लिए भी एक शानदार मंच है। यहां आम दर्शक बदलते फैशन ट्रेंड्स, हेयर और मेकअप से जुड़ी नई तकनीकों, ब्राइडल लुक्स और स्टाइलिंग आइडियाज़ को एक ही मंच पर देखने और समझने का अवसर पा सकेंगे। यह कार्यक्रम उन युवाओं और अभिभावकों के लिए भी उपयोगी रहेगा जो ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में करियर की संभावनाओं को जानना चाहते हैं।”
यह कार्यक्रम उन युवाओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर होगा, जो फैशन, हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, जहां उन्हें आगे बढ़ने की स्पष्ट दिशा और मार्गदर्शन मिलेगा। VOG गाला शो में देश के अनुभवी हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट्स अपनी कला और अनुभव साझा करेंगे। इनमें हाई-फैशन हेयर शो के लिए भास्कर सैकिया, अवांट-गार्ड हेयर शो के लिए अंशुल मालवीय, हाई-फैशन ब्राइडल मेकअप सेशन के लिए कान्हा बाबा, प्री-प्लेटिंग साड़ी और मेकअप प्रेज़ेंटेशन के लिए अस्मिता भाटे और संजू भारद्वाज, हेयरकलर और स्टाइलिंग में नीता पारेख और जय पारेख, तथा हैंडक्राफ्टेड एक्सेसरीज़ के लिए अमित टिलके, दिशा पहलवानी एवं प्रभा पटेल और मुंबई से कोरियोग्राफर यतिन गाँधी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।



