खरगोनमुख्य खबरे
खरगोन; आरक्षक से मारपीट मामला: वायरल वीडियो के बाद आरआई निलंबित, एफआईआर की मांग पर आंदोलनकारी अड़े

खरगोन। दिनेश गीते। जिले में आरक्षक राहुल चौहान से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी धर्मराज मीना ने रक्षित निरीक्षक (आरआई) सौरभ सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया। राहुल और उनकी पत्नी का आरोप है कि पालतू कुत्ता गायब होने पर आरआई ने बेल्ट से पिटाई और गाली-गलौज की।
बुधवार रात करीब 11:30 बजे निलंबन आदेश जारी किया गया और आरआई को जिला मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश मिले। वहीं, निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जांच की जिम्मेदारी एएसपी अंतरसिंह कनेश को सौंपी है।
लेकिन कार्रवाई से असंतुष्ट आदिवासी संगठन लगातार धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि राहुल चौहान और उनकी पत्नी जयश्री की शिकायत पर आरआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। आंदोलनकारियों ने खंडवा-बड़ोदरा हाईवे और बाद में खरगोन-इंदौर राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और राजमार्ग को कुंदा नदी के रपटे से डायवर्ट किया गया।
लगभग 24 घंटे से जारी इस आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस को सम्मानपूर्वक रास्ता भी दिया। मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है