खरगोन में अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 15 देशी पिस्टल जब्त, आरोपी जाकिर अली पकड़ाया
पुलिस ने बेड़िया में अवैध हथियार तस्कर को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, 3.75 लाख की 15 देशी पिस्टल जब्त

खरगोन से दिनेश गीते। खरगोन के बेड़िया क्षेत्र में पुलिस ने 15 अवैध देशी पिस्टल के साथ जाकिर अली उर्फ भोला को गिरफ्तार किया। राजस्थान से जुड़े हथियार नेटवर्क का शक जताया जा रहा है। पूछताछ में गिरोह और सप्लाई चैन के कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
बड़ी कार्रवाई में हथियार तस्कर गिरफ्तार
खरगोन जिले के बेड़िया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 15 अवैध देशी पिस्टल के साथ जाकिर अली, 45, निवासी सारंगपुर, राजगढ़ को चितावद रोड पर घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि भुलगांव फाटे के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यात्री प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 अवैध देशी पिस्टल और कट्टे जब्त किए। इन हथियारों की कीमत लगभग 3.75 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर अवैध हथियारों के नेटवर्क और गिरोह का पता लगाया जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल और एसडीओपी अर्चना रावत भी मौके पर मौजूद थे।
हथियार तस्करी के पीछे नेटवर्क का शक
जाकिर अली ने पूछताछ में बताया कि वह सारंगपुर के सुरेंद्र के कहने पर हथियार खरीदने आया था। पुलिस को शक है कि यह गिरोह राजस्थान में हथियारों की सप्लाई करता है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आरोपी पर पहले से भीकनगांव, आगर मालवा और सारंगपुर में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
पिछले तीन दिनों में यह क्षेत्र में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। बेड़िया पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।
पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई
पुलिस ने भुलगांव फाटे पर विशेष घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर हथियारों को जब्त किया। एसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि तस्कर से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चैन के संबंध में जांच की जा रही है। आगामी दिनों में आरोपियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी