
पुरस्कार वितरित किए, महाप्रसादी
इन्दौर। नवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर शहर के समीप ग्राम हरसौला में स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव के समापन पर छोटी-छोटी कन्याओं के गरबों के साथ पाद-पूजन किया गया। सभी कन्याओं को पुरस्कार वितरित किए गए। महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। मंदिर के पुजारी ज्योतिषा एवं भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा ने उपस्थित सभी भक्तों को माँ की महिमा के बारे में बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, समाजसेवी भाग्यश्री खरखडिय़ा उपस्थित थी।
मंदिर से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत माँ भवानी प्राचीन मंदिर में दर्शन के लिए जिले, शहर, प्रदेश और देशभर से कई भक्तों का तांता लगा रहा। माताजी के प्रतिदिन तीन रूप में दर्शन होते हैं। प्रतिमाह की नवमी के दिन बाल 101 कन्याओं का पाद-पूजन किया गया। नवरात्रि के समापन और बारस तिथि पर महाप्रसादी का वितरण किया गया।
मंदिर के पूजारी पं. बालकृष्ण शर्मा एवं मंदिर से जुड़े भक्तों का प्रयास है कि माता मंदिर का जिर्णोद्धार हो जिससे सभी को लाभ मिले। इस मौके पर मदन परमालिया, पं. भरत शर्मा, बंटी शर्मा, जितेन्द्र सोलंकी, सुरेश परमार, कांतिलाल चौधरी, भास्कर शर्मा, गणेश वर्मा आदि भक्तगण उपस्थित थे।