खरगोनमध्यप्रदेशशिक्षा-रोजगार
बड़वाह। सोशल एक्टिविस्ट मोनू वर्मा में शुरू की अनोखी पहल बच्चों को नशे से दूर रहने और खेल…व्यायाम से जुड़ने की अपील…

कपिल वर्मा बड़वाह। शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह में बच्चों को नशे से दूर रहने और खेलकूद एवं व्यायाम से जुड़ने के लिए सोमवार को स्कूल में छात्रों के साथ चर्चा की गई।
साथ ही, राज्य स्तर और संभाग स्तर पर बड़वाह का प्रतिनिधित्व कर चुके 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों ने जिम जाने और बेहतर आहार के लिए आर्थिक असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद उनकी जिम और आहार की जिम्मेदारी ली गई।
चयनित छात्र में कक्षा 11 वी से यश ठाकुर,आजाद पंवार कक्षा 12 से रवि अलावे, रवि धुर्वे, ललित राठौर रहे वरिष्ठ शिक्षक रजनीश पांडे मौजूद रहे।



