खरगोनमध्यप्रदेश

हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के पहले दिन प्राचार्य ने किया नवाचार।

गुलाब के फूल देकर किया परीक्षार्थियों का स्वागत, माला पहनाकर किया उत्साहवर्धन।

भीकनगाँव (अहीरखेड़ा)। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2025 की बोर्ड हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 25 फरवरी मंगलवार से प्रारंभ हुई जिसमे पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय का हुआ। भीकनगाँव विकासखंड के सभी परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की सुविधाओं व सुरक्षित वातावरण का विशेष ध्यान रखा गया हैं। परीक्षाओं का समय विद्यार्थियों के लिए तनावपूर्ण होता हैं ऐसे में विकासखंड की एक स्कुल में अपने विद्यार्थियों को तनाव से बचाने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए अनूठा प्रयास किया। नवाचारों के लिए पहचानी जाने वाली हायर सेकेण्डरी स्कूल अहीरखेड़ा में प्राचार्य सुरेंद्र सिंह पंवार द्वारा परिक्षकों के साथ परीक्षा के प्रथम दिवस पर स्कुल को ऐसे सजाया गया जैसे कोई उत्सव मनाया जा रहा हो, जिससे अच्छे खुशनुमा माहौल में परीक्षार्थियों का तनाव और घबराहट दूर हो और वे तन्मयता के साथ परीक्षा दे सकें। हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों का माला पहनाकर, गुलाब के फूल देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। परीक्षार्थियों का तनाव दूर करने के लिए उन्हें कोल्ड्रिंक्स पिलाकर उन्हे पेपर शांतिपूर्वक हल करने की समझाइश के साथ स्वागत करते हुए प्रवेश दिया गया।

img 20250225 wa00457830032310184060681
img 20250225 wa00195945006497926663284
img 20250225 wa0016965662585335592842
img 20250225 wa00437072252461001440667
img 20250225 wa00473400166131467385877
img 20250225 wa00235794258573702309015

बच्चो का तनाव दूर करने का अनूठा प्रयास।

संस्था प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि विद्यार्थियो में बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव और घबराहट होती है जिसे एक अच्छा माहौल ओर स्वागत कर दूर किया जा सकता है। अहीरखेड़ा परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष शांतिलाल जैन, सहायक केंद्राध्यक्ष कछवाहे ने प्राचार्य श्री पंवार के प्रयास की सराहना करते हुए उनका सहयोग किया। गौरतलब हैं कि प्राचार्य श्री पंवार के प्रयासों से अहीरखेड़ा स्कूल प्रतिवर्ष परीक्षार्थियों के लिए नवाचार कर उनका तनाव दूर कर मनोबल बड़ाने के साथ विगत 11 वर्ष से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रही है। उनके इस अनुठे प्रयासों की पुरे विकासखंड सहित जिले में सार्थक चर्चा हो रही हैं।

img 20250225 wa00376093754311165815664
हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के पहले दिन प्राचार्य ने किया नवाचार।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!