खरगोन

सट्टेबाज पर पुलिस की छापामार कार्यवाही

भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव:- भीकनगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सट्टेबाज नर्मदा पिता मोजीलाल धोपे जाति भील निवासी सुभाष मार्ग वार्ड क्रमांक 05 भीकनगांव उसके घर के सामने  सट्टे का व्यापार कर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार- जीत से लिख रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने तत्काल छापामार कार्यवाही करते हुए हमराह पंचान बसन्त पिता सुवालाल जाति प्रजापति निवासी साईनाथ बेडी, पचम्बा भीकनगांव एवं मोहन पिता सीताराम बागुल जाति भील निवासी फ्रीगंज,भीकनगांव के समक्ष   सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से एक लीड पेन, एक सट्टा अंक लिखी पर्ची तथा नगदी 290/- रूपये जब्त किए है। आरोपी नर्मदा पिता मोजीलाल धोपे का कृत्य पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1976 अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक  0131/2024 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है तथा आरोपी नर्मदा पिता मोजीलाल धोपे की गिरफ्तारी की आवश्यकता नही होने से धारा 41 (क) जा.फौ. का नोटिस तामिल कर न्यायालय उपस्थित होने की सूचना दी है। इस कार्यवाही में एसआई रामआसरे यादव ओर आरक्षक धर्मेंद्र यादव का योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button