खरगोन

श्राद्धपक्ष में सर्वपित्र अमावस्या पर लावारिस मृतको,शहीदों का तर्पण, पिंडदान एवं महाभोज का किया आयोजन

सत्याग्रह लाइव, बड़वाह :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़वाह स्थित नर्मदा नदी खेड़ी घाट पर दीनदयाल अधिमान्य पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व में सभी के सहयोग से लावारिस मृतको, शहीद सैनिकों की आत्मशांति के लिए तर्पण, पिंडदान एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम आश्रम एवं प्रजापति आश्रम के द्वारा भोजन बनाने के लिए उचित व्यवस्था कि गई। भोजन प्रसादी वितरण कराने में आश्रम के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस तरह के अनूठे कार्यक्रम के समापन पर दीनदयाल अधिमान्य पत्रकार संघ कि टीम ने सहयोगी दोनों आश्रम के संतों को शिल्ड भेंट कर अभिवादन किया तथा आश्रम के सेवादारों द्वारा दीनदयाल अधिमान्य पत्रकार संघ कि टीम को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर दीनदयाल अधिमान्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष शाहीद खान , राहुल शर्मा,महासचिव करीम खान, संदीप बिड़़वाल,दिनेश ठाकुर, रिंकू पंडित, मेहमुद खान,सलीम मंसूरी,शैहजाद शैख, आश्रम के सुरेंद्र सिंह, राजु प्रजापत सहित माताजी आदि मौजूद रहें।

img 20241002 wa0068528637708069441259

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!