मध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
ओंकारेश्वर हादसा: नर्मदा में डूबे तीन श्रद्धालु, एक लापता
राजस्थान से आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल तीन युवक नर्मदा में डूबे, दो को बचाया गया, एक की तलाश सोमवार सुबह तक जारी।

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के ॐकार मठ घाट पर रविवार शाम स्नान करते समय तीन श्रद्धालु डूब गए। दो को नाविकों ने बचा लिया, जबकि एक युवक लापता है। अंधेरा होने से सर्चिंग सोमवार सुबह तक रोकी गई। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे।
खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक स्थित ओंकारेश्वर में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। राजस्थान के पाली जिले से आए श्रद्धालुओं का दल दर्शन के बाद नर्मदा स्नान कर रहा था। इस दौरान तीन युवक अचानक गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों और नाविकों की तत्परता से दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि 25 वर्षीय उम्मेद उर्फ़ चिराग, पिता नाथूलाल मेवाड़ा, निवासी पुलिस लाइन के सामने, पाली (राजस्थान) अब भी लापता है।
प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ॐकार मठ घाट और चक्र तीर्थ घाट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इस कारण ऐसे हादसे अक्सर हो जाते हैं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
मांधाता थाना प्रभारी सिंधिया ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे घटना हुई। नाविकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। रात में अंधेरा होने से सर्चिंग रोक दी गई और सोमवार सुबह फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।



