इंदौरविविध

कला के अनेक रंगों से सजी वरिष्ठ नारी शक्तियों की कलाकृतियां

इंदौर। नारी शक्ति और होली विषय संस्था आर्टवे और क्रिएट स्टोरीज द्वारा दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग प्रेस्टीज कॉलेज में आयोजित हुई । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ महिला कलाकारों के 50 से ज्यादा आर्ट वर्क प्रदर्शित हुए है ।

अलग अलग माध्यम में काम करने वाली शहर की महिला चित्रकार जिन्होंने कला को वर्षों समर्पित कर दिए , उनके चित्रों की बानगी इस कला के रंग प्रदर्शनी में देखने को मिली । यहां लोक संस्कृति के रंग लेकर कंसेप्चुअल आर्ट तक की कलाकृतियां पेटिंग और स्कल्पचर के रूप में प्रदर्शित की गई ।

प्रदर्शनी में इन वरिष्ठ महिला चित्रकारों की कृतियां शामिल है आर्टिस्ट मीरा गुप्ता , शुभा वैद्य , मंशा प्रदीप कार्णिक , नवीना गंजू , मधु शर्मा , सुशीला बोदाडे , गुंजन लड्डा योगी , अमिता पांचाल , सोनाली चौहान , वंदिता श्रीवास्तव , अपर्णा तेलंग , अलका झा , संगीता वर्मा , नीरज पाराशर दीक्षित , अनुपमा जैन , रुचि अग्रवाल , संध्या सालुंके , माधवी जमींदार , माधुरी गोले , स्वाति द्रविड़ , प्रतिमा सिंह , डॉ. अनु उकांडे , प्रदन्या दुराफे , मधुश्री मुछाल , डॉ सुषमा जैन , सोनाली जैन , रचना शेवगेकर एवं दलजीत कौर ।

Show More

Related Articles

Back to top button