
इंदौर। नारी शक्ति और होली विषय संस्था आर्टवे और क्रिएट स्टोरीज द्वारा दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग प्रेस्टीज कॉलेज में आयोजित हुई । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ महिला कलाकारों के 50 से ज्यादा आर्ट वर्क प्रदर्शित हुए है ।
अलग अलग माध्यम में काम करने वाली शहर की महिला चित्रकार जिन्होंने कला को वर्षों समर्पित कर दिए , उनके चित्रों की बानगी इस कला के रंग प्रदर्शनी में देखने को मिली । यहां लोक संस्कृति के रंग लेकर कंसेप्चुअल आर्ट तक की कलाकृतियां पेटिंग और स्कल्पचर के रूप में प्रदर्शित की गई ।
प्रदर्शनी में इन वरिष्ठ महिला चित्रकारों की कृतियां शामिल है आर्टिस्ट मीरा गुप्ता , शुभा वैद्य , मंशा प्रदीप कार्णिक , नवीना गंजू , मधु शर्मा , सुशीला बोदाडे , गुंजन लड्डा योगी , अमिता पांचाल , सोनाली चौहान , वंदिता श्रीवास्तव , अपर्णा तेलंग , अलका झा , संगीता वर्मा , नीरज पाराशर दीक्षित , अनुपमा जैन , रुचि अग्रवाल , संध्या सालुंके , माधवी जमींदार , माधुरी गोले , स्वाति द्रविड़ , प्रतिमा सिंह , डॉ. अनु उकांडे , प्रदन्या दुराफे , मधुश्री मुछाल , डॉ सुषमा जैन , सोनाली जैन , रचना शेवगेकर एवं दलजीत कौर ।