
सेंधवा। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में थाना वरला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 94 पेटी (कुल 1128 बल्क लीटर) अवैध बियर, जिसकी कीमत लगभग ₹2,70,720 आंकी गई है, जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
मामले में पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर झोन और डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन के निर्देशों पर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र के आम्बा से एक पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 46 जी 2699) अवैध शराब लेकर वरला क्षेत्र की ओर आ रहा है। थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वरला-चोपड़ा तिराहे पर घेराबंदी कर वाहन को रोककर जांच की। जांच में वाहन से सोम पावर 10000 कंपनी की 94 पेटी बियर बरामद हुई।
वाहन चालक की पहचान बहादुर पिता गोखरिया निंगवाले (उम्र 30 वर्ष, निवासी राजनगांव) के रूप में हुई, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह बाथम, उपनिरीक्षक कृष्णा मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक बलीराम, आरक्षक राहुल एवं चालक आत्माराम की सराहनीय भूमिका रही।
.



