खरगोनविविध

10 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित


खरगोन,सत्याग्रह लाइव:- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 10 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक समितियां एवं समूहों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगरूल बुजुर्ग एवं दसंगा, जनपद पंचायत महेश्वर के अंतर्गत सिटोका, महोद में, जनपद पंचायत बडवाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजलवाड़ा, फनगांव, जुलवानिया व टेमला एवं जनपद पंचायत कसरावद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामन्दा और बारदेवला में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। इन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट WWW.rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं। उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्रता रखती है। इन पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के इच्छुक पात्र समितियां एवं समूह 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 01 मार्च को आवेदनों की समीक्षा, 02 मार्च को दुकान आवंटन के आदेश तथा 04 मार्च को दुकान का प्राधिकारी पत्र जारी किया जाएगा।

img 20231005 2302252042833999782634082217754312258232713

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button