बड़वानी

गैस टंकियों से भरा पिकअप वाहन जब्त, 83 गैस सिलेंडर बरामद

बडवानी
जिला मुख्यालय पर चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के दिशा निर्देश में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गैस से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा। पुलिस ने 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम और 109 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। मामले में शाहरुख पिता महबूब निवासी नवलपुरा, राजकुमार पिता इमरान सिंघाना और संजय अग्रवाल निवासी सिंघाना को आरोपी बनाया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की कुक्षी बायपास पर गैस टंकियों से भरी पिकअप वाहन जा रही है। पुलिस ने चेकिंग की तो पिकअप वाहन में 83 गैस टंकियां मिली जिसमें 19 खाली गैस सिलेंडर और 64 गैस भरी हुई मिली। साथ ही एक गाड़ियों में गैस भरने वाली मशीन भी मिली जिसे कोतवाली पुलिस ने जब्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button