खरगोनखेल जगतमध्यप्रदेशशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। नगर वन में एक पेड़ मां के नाम थीम पर न्यायाधीशों सहित विद्यार्थियों ने किया पौधा रोपण…नगर वन का किया भ्रमण…

कपिल वर्मा बड़वाह। जयंती माता मंदिर वनक्षेत्र में स्थित नगर वन में गुरुवार को वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम अंतर्गत डीएफओ अनुराग तिवारी, एसडीओ की उपस्थिति में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्वेता गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना मालवीय सहित निजी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस दौरान न्यायाधीशों सहित डीएफओ ने सिंदूर, पीपल बॉस आदि पौधों का रोपण किया। पश्चात सभी ने नगर वन में स्थित वॉच टॉवर, कमल पौंड, झरना आदि का भ्रमण किया।

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा साइक्लिंग का आनंद भी लिया गया।

इस अवसर पर रेंजर धर्मेंद्र सिंह राठौड़, डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह मंडलोई, हरिसिंह सिसोदिया, अरविंद सेंगर, जीतू सागर, प्रदीप पाराशर सहित समस्त वन कर्मचारी व पेरालीगल वालंटियर मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button