खरगोन

प्राथमिक शाला के संचालन में लापरवाही बरतने का मामला

screenshot 2024 08 31 20 07 57 47 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f8696323843831921023

प्राथमिक विद्यालय वेस्ता फाल्या के प्राथमिक शिक्षक को किया गया निलंबित

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:-  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विद्यालय के संचालन में एवं शासकीय कार्यों में अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के कारण शासकीय प्राथमिक विद्यालय वेस्ता फाल्या के प्राथमिक शिक्षक जितेन्द्र मोयदे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
30 अगस्त को प्रकाशित समाचार पत्र में विकासखंड भीकनगांव के प्राथमिक विद्यालय वेस्ता फाल्या के संचालन में लापरवाही बरते जाने का समाचार प्रकाशित किया गया था। कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भीकनगांव, बीआरसी एवं बीएसी द्वारा प्राथमिक शाला वेस्ता फाल्या जाकर जांच की गई।
जांच में पाया गया कि प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र मोयदे शाला से अनुपस्थित हैं और वह नियमित रूप से शाला में उपस्थित नहीं होते हैं। इसके बाद भी उनके द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किए जाते हैं। जांच में पाया गया कि शाला में स्कॉलर पंजी एवं मध्यान्ह भोजन पंजी नहीं बनाई गई है। शाला के बच्चों को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन भी नहीं दिया जा रहा है । प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र मोयदे द्वारा शाला के संचालन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर प्राथमिक शाला वेस्ता फाल्या के प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र मोयदे को शासकीय कार्यों में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है‌। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खरगोन निर्धारित किया गया है।

img 20240828 1252525098336970061925860
img 20240830 wa00435780278128363429627

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!