खरगोन

प्रधानमंत्री आवास में संचालित अवैध शराब की फेक्ट्री पर पुलिस की छापामार कार्यवाही

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए  अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु  भीकनगांव पुलिस ने ग्राम बसंतपुरा के एक प्रधानमंत्री आवास में संचालित अवैध देशी कच्ची शराब बनाने की फेक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करने हुए भारी मात्रा में अवैध शराब तथा शराब बनाने की सामग्री जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

img 20240603 wa00212771392834305551024

घटना का संक्षिप्त विवरणः- रविवार को पुलिस थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, डुडवा फाल्या ग्राम बसंतपुरा मे अजय पिता मेहकाल जाति भीलाला एक मकान मे अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है । पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए  डुडवा फाल्या ग्राम बसंतपुरा पहुंचकर अजय पिता मेहकाल जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष के प्रधानमंत्री आवास से 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 14,000/- रुपये व अवैध शराब बनाने के संसाधन कीमत लगभग 6,000/- रुपये को जप्त एवं 400 लीटर महुआ लहान कीमत लगभग 40,000/- रुपये को नष्ट किया गया जाकर आरोपी अजय के विरुद्ध अपराध क्र 332/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।

यह छापामार कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक मीना कर्णावत के नेतृत्व में,सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह,सउनि नन्दकिशोर राय आऱ.566 आशीष सावले, आर.73 शैलेष, आर.358 अनिल, मआर.1036 लवली बुन्देला व चालक आर.507 राकेश पाटील का विशेष योगदान रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!