खरगोन

नयी परिषद की पहली बैठक 7 को…

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों को बुलाया…57 प्रस्तावों पर होगी चर्चा…

अध्यक्ष बोली- सबका साथ, सबका विकास हमारा प्रमुख मंत्र…मिलकर करेंगे नगर हित में कार्य…

img 20250304 wa00073366909288983427463

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- नगर परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष सुधा विजय महाजन ने पदभार ग्रहण करते ही परिषद की बैठक आयोजित करने हेतु सभी पार्षदों, पार्षद प्रतिनिधियों व कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की… अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने बताया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में लंबित कार्यों की सुची मांगी है जिस पर 7 मार्च को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा… उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विस्वास तथा सबका विकास जो मंत्र दिया है उसको आगे रखकर नगर में काम करेंगे…वहीं उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों से भी मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा की…इस दौरान उपाध्यक्ष अखिलेश भार्गव, पार्षद प्रतिनिधिगण महेश वर्मा, लालु लहरी, जय साबले, नकुल कापसे, लोकेन्द्र गुप्ता, अजय सोलंकी, ज़ाकिर खिलजी, अमजद खान, श्याम सिरसाठे, अनिल चौहान, हरीश गंगराड़े आदि उपस्थित थें…

एजेंडा अनुसार 57 प्रस्तावों पर होगी चर्चा…

नगर परिषद सीएमओ संजय कानूनगो ने बताया कि अध्यक्षा श्रीमती महाजन से चर्चा कर परिषद की बैठक में पार्षदों से सहमति लेकर एजेंडा अनुसार सभी 57 प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा… जिसमे मुख्य रूप से उन कर्मचारियों की बहाली के बारे में भी चर्चा की जाएगी जिन्हें पुरानी परिषद द्वारा नौकरी से  बेदखल कर दिया गया था… वहीं नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं के प्रकरणों में विधिक राय लिये जाने हेतु अधिवक्ता नियुक्त किये जाने पर भी विचार किया जाएगा।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी से सामंजस्य बनाकर काम करेंगे…नगर हित में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे…
                             सुधा विजय महाजन
                      अध्यक्ष, नगर परिषद भीकनगांव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button