जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर के नजदीकी क्षेत्रों में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी

खरगोन से दिनेश गीते
सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त खरगोन अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत भीकनगांव तथा लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित दल FST के साथ संयुक्त रुप से आज दिनांक 28/03/2024 को आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी सजेंद मोरी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान महाराष्ट्र बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्राम गाड़ग्याम ,पाडल्या तथा तितरानिया में दबिश देकर वृत प्रभारी सचिन भास्करे द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क तथा च के तहत (05)प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी गिरफ्तार किये जिसमे 80 पाव गोवा व्हिस्की, 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर जप्त कर विधिवत् सैंपल लेकर नष्ट किया। उक्त जप्त मदिरा तथा लहान का बाजार मूल्य लगभग 1,40400/- रुपए है ।
उक्त कार्यवाही में जिले के आबकारी उपनिरीक्षक अशोक शिंदे, FST प्रभारी मुकेश बडोले तथा मुख्य आबकारी आरक्षक गणपत सागोरे, निहाल सिंह रावत आबकारी आरक्षक ऋषिकेश मालवीय , राधेश्यम मंडलोई तथा अमन चौहान का सहारनीय योगदान दिया।





