
भीकनगांव से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- जिला पंचायत के नवागत सीईओ आकाश सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करते ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर समीक्षा बैठकें ली जा रही है। श्री सिंह बुधवार को शाम करीब 4 बजे जनपद पंचायत भीकनगांव पहुंचे जहां तय ऐजेंडा अनुसार ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव, उपयंत्री तथा जनपद के अधिकारी कर्मचारीयों से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की तथा प्रगतिशील कार्यों को जल्द पुरा करने की हिदायत दी। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश देते हुए ग्रेडिंग सुधार करने के निर्देश दिए।
